information
10 सेकेंड में ब्रह्मोस की रफ्तार से ट्रेन टिकट बुकिंग, बिहार-UP वाले ताकते रह जाते हैं मुंह, अब RPF ने खोले राज
IRCTC Train Ticket Booking: इंडियन रेलवे नेशनल कैरियर का दर्जा प्राप्त है. देश के विभिन्न हिस्सों में रोजाना लाखों की तादाद में लोग ट्रेन से सफर करते हैं

IRCTC Train Ticket Booking: देश में प्रतिदिन ट्रेन से बड़ी तादाद में लोग सफर करते हैं. त्योहार के सीजन में ट्रेन टिकट को लेकर काफी मारामारी हो जाती है. खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें महीनों पहले से ही हाउसफुल हो जाती हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि टिकट काउंटर ओपन होते ही महज 10 से 15 सेकेंड में टिकट बुक हो जाते हैं. बिहार-उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों-लाखों लोग मुंह ताकते रह जाते हैं. टिकट काउंटर खुलते ही महज कुछ ही सेकेंड में टिकट बुक हो जाने के इस महाघोटाले के राज का खुलासा किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protectio Force – RPF) की टीम ने महीनों की जांच के बाद इस स्कैम से पर्दा उठाने का दावा किया है. ट्रेन टिकट बुक करने वाले रैकेट के मेंबर पावरफुल मॉडर्न सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर यह खेल करते हैं. इसके लिए ब्रह्मोस, एवेंजर्स, डॉक्टर डूम जैसे सॉफ्टवेयर का यूज किया जा रहा है. RPF की टीम ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सुबह ठीक 8 बजे लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का विंडो खुलते ही महज 15 सेकंड में खेल खत्म हो जाता है! अनधिकृत सॉफ्टवेयर ‘ब्रह्मोस’, ‘टेस्ला’, ‘एवेंजर्स’ और ‘डॉ. डूम’ जैसे ट्रेंडी नाम वाले प्रोग्राम सारी डिटेल्स भरकर टिकट बुक कर लेते हैं, जबकि लाखों आम यात्री खाली हाथ रह जाते हैं. आरपीएफ ने इन इंटरस्टेट गैंग्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इन गैंग्स में डेवलपर्स, ऑनलाइन एडमिन, ‘सुपर सेलर्स’ और दलाल शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ने इसलिए ऐसे आकर्षक नाम दिए हैं, ताकि ये आसानी से याद रहें.
हजारों टिकट कुछ सेकेंड में बुक
भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू होते ही घड़ी सुई जैसे ही सुबह 8 बजे से आगे खिसकती है, कुछ ही सेकंड में हजारों सीटें बुक हो जाती हैं. रिग्रेट या फिर वेटिंग की स्थिति पैदा हो जाती है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, IRCTC की वेबसाइट पर आम यात्री कैप्चा भरते रह जाते हैं, दूसरी तरफ अवैध सॉफ्टवेयर ‘ब्रह्मोस’, ‘टेस्ला’, ‘एवेंजर्स’ और ‘डॉ. डूम’ जैसे नामों वाले प्रोग्राम 10-15 सेकंड में पूरी बुकिंग कर डालते हैं. RPF ने इन अंतर-राज्यीय गिरोहों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसमें डेवलपर, सुपर सेलर, ऑनलाइन एडमिन और दलाल शामिल हैं.


