Terririsioum
Pakistan S-400: रूस में पाकिस्तान ने करवा ली बेइज्जती, ISI का सीक्रेट एजेंट गिरफ्तार
पाकिस्तान ने करवा ली बेइज्जती, ISI का सीक्रेट एजेंट गिरफ्तार

रूस में एक ISI एजेंट गिरफ्तार हुआ। जो S-400 के फॉर्मूले की चोरी करना चाहता था। रूस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. दरअसल ये नेटवर्क रूस से एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम जैसे S-400 और हेलिकॉप्टर टेक्नॉलजी चुराने की कोशिश में था. रूस की ये कार्रवाई भारत की सुरक्षा दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है,