information

Magh Mela 2026: संगम तट पर माघ मेले की तैयारियों की शुरुआत, पुलिस विभाग ने भूमि पूजन कर संभाली कमान

Prayagraj Magh Mela 2026: भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर मेले के निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न होने की कामना की. भूमि पूजन के साथ ही पुलिस विभाग के ध्वज का पूजन भी किया गया

Prayagraj Magh Mela 2026: आगामी जनवरी 2026 में संगम तट पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध माघ मेले को लेकर पुलिस विभाग ने सोमवार को त्रिवेणी मार्ग स्थित पुलिस लाइन स्थापना स्थल पर भूमि पूजन कर तैयारियों की औपचारिक शुरुआत कर दी है. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार, एडीशनल सीपी डॉ. अजय पाल शर्मा, एन. कोलांची, डीसीपी सिटी, गंगानगर और यमुनानगर जोन के अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर मेले के निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न होने की कामना की. भूमि पूजन के साथ ही पुलिस विभाग के ध्वज का पूजन भी किया गया. इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से कहा गया कि भूमि पूजन के साथ ही माघ मेले की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां अब विधिवत रूप से शुरू हो गई है.
इस बार माघ मेले का क्षेत्रफल करीब 800 हेक्टेयर में फैला होगा, जिसे 7 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा. मेले की सुरक्षा के लिए 17 थाने, 40 पुलिस चौकियां और 17 फायर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. मेले में 5000 से अधिक पुलिसकर्मी, यूपी एटीएस, इंटेलिजेंस एजेंसियां और अन्य सुरक्षा इकाइयां चौबीसों घंटे मुस्तैद रहेंगी. वहीं, लगभग 15 प्रतिशत पुलिस बल को अभी से मेला क्षेत्र में तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.पुलिस की ओर से डीसीपी ट्रैफिक नीरज पांडेय को माघ मेले का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो संपूर्ण यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का संचालन करेंगे. इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छह के बजाय सात पांटून पुल बनाए जाएंगे, ताकि संगम जाने वाले मार्ग पर भीड़ का दबाव कम किया जा सके.

गौरतलब है कि 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ माघ मेले का शुभारंभ होगा. भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से माघ मेले की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित मेला अनुभव मिल सके.

Related Articles

Back to top button