Informative
RDX नहीं तो फिर फरीदाबाद के डॉक्टर के कमरे से क्या मिला…आरोपी ने कहां करता था नौकरी?
हरियाणा के फरीदाबाद के धोज थाना क्षेत्र में डॉक्टर मुजाहिल शकील के कमरे से 360 किलो अमोनिया नाइटेड और एक असॉल्ट राइफल मिली, पुलिस ने आरडीएक्स की खबर का खंडन किया है.

हरियाणा के फरीदाबाद के धोज थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के किराये के कमरे से 300 किलोग्राम आरडीएक्स मिलने की खबर का पुलिस ने खंडन किया है. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि आरोपी के कमरे से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है. इसके अलावा, कमरे से एके-47 भी नहीं मिली है और पुलिस कमिश्नर का कहना है कि एक असॉल्ट राइफल बरामद हुई है. थाना धोज के फतेहपुर तगा गांव का यह मामला है. यहां पर आसपास खेत ही खेत हैं. वहीं, गांव से 300 मीटर दूर यूनिवर्सिटी है, जहां पर आरोपी डॉक्टर नौकरी करता था.
जानकारी के अनुसार, अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत आरोपी डॉक्टर कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील क्षेत्र में किराया के कमरे में रहता था और वहीं पर एक यूनिवर्सिटी में फिजिशएन के तौर पर नौकरी करता था. पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 9 दिन पहले पुलिस ने छापेमारी की थी. उन्होंने कहा कि 15 दिन से यह ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा था और अब भी जारी है.
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार का बयान ने कहा कि “यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान है, जो अभी जारी है. एक आरोपी, डॉ. मुज़म्मिल, को पकड़ा गया है. 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है। यह RDX नहीं है.” उधर, गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
