Informative

संदेश द्वारा विद्यालय का कायाकल्प कार्य सराहनीय योग्य- अमित बालियान

(परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत संदेश संस्था द्वारा किया गया विद्यालय का किया कायाकल्प)

 

 

 

 

पीएनबी फाइनेंस के आर्थिक सहयोग से  सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी (संदेश) द्वारा परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज केला भट्टा व मकनपुर में कराये गए कायाकल्प का लोकार्पण मुख्य अतिथि पीएनबी फाइनेंस के रीजनल बिज़नेस हेड अमित बालियान ने दीपप्रज्वलित व फीता काटकर किया।
 

 

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि पीएनबी फाइनेंस के रीजनल बिज़नेस हेड अमित बालियान पीएनबी फाइनेंस के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत  शिक्षा  के क्षेत्र में  कराये गए प्रोजेक्ट के बारे बताया  उन्होंने सन्देश  संस्था द्वारा किए गए कार्यो को प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा विद्यालय के किये गये सभी कार्य प्रशंसा के काबिल है। संस्था द्वारा कराएं गए कार्य सराहनीय है। संस्था को अन्य विद्यालयों को चिन्हित कर इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए। पीएनबी फाइनेंस के सीएसआर द्वारा केला भट्टा में पाँच कमरों का नवीनीकरण, बाला पेंटिंग, दीवार लेखन, दो नये शौचालय, 12 शौचालयों का नवीनीकरण, गृह विज्ञान प्रयोगशाला, हुनर विकास के लिए दस सिलाई मशीन, डेस्क बेंच व मकनपुर में छः यूनिट नये शौचालय व शेड सहित स्टेज को बनाने का कार्य किया गया है।

सन्देश संस्था द्वारा विद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, दीवार लेखन, शौचालय का  सौन्दर्यकरण, टाइल्स, वृक्षारोपण, का सौन्दर्यकरण कराकर आदर्श विद्यालय के सभी मापदण्डों को पूरा करने का प्रयास किया गया है।
विद्यालय की प्रधानधपिका शबाना खातून व अनीता शर्मा ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जो सराहनीय सहयोग किया है हम संस्था से  इसी तरह की भविष्य में सहयोग की उम्मीद करते है।

इस अवसर पर  पीएनबी फाइनेंस  से अभिषेक अग्रवाल, अंजलि, नरेन्द्र सागर, धीरेंद्र शर्मा, मनीष कुमार, मनीष कुमार झा, सुमित गर्ग, सिवाम बाजपेई, अमित मित्रा, संजू धीमान, दीपा जेन, संगीता चहल, गिरिजेश मणि त्रिपाठी हिमोज्योति,  संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज, सुमित राणा, वरिष्ठ लेखाकार शिवचेत तोमर, एकाउंट ऑफिसर मधुर जैन, अनुराग,
सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका रूबीना ने किया।

Back to top button