दिल्ली में धमाके के बाद अलर्ट मोड पर गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद। सोमवार शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार में धमाके के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया।

गाजियाबाद। सोमवार शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार में धमाके के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। दिल्ली से सटे होने के चलते गाजियाबाद में भी हाई अलर्ट है। धमाके की खबर आते ही गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई है। सोमवार देर शाम वह सड़कों पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेते नजर आए। इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस के कई बड़े अधिकारी गाजियाबाद की अलग-अलग जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए नजर आए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी भी मोर्चा संभालते हुए यूपी गेट कौशांबी, खोड़ा, इंदिरापुरम समेत कई जगहों पर देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था का ज्यादा लेते रहे। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, सिनेमाघर, मेट्रो स्टेशन, यूपी गेट, दिल्ली बॉर्डर, लोनी, ट्रांस हिंडन, इंदिरापुरम, हापुड़ आदि पर चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है और कमिश्नरेट में 2000 जवान चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की भी सहायता ली जा रही है। मंगलवार सुबह आलोक प्रियदर्शी डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी निमिष पाटिल के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ज्यादा लेते नगर आए। डीसीपी ट्रांस हिंडन, डीसीपी ग्रामीण, सभी सर्कल के एसीपी और थाना प्रभारी भी अलर्ट मोड में है।




