राजनीति

हर अमेरिकी को 1,74,000 रुपये नकद मिलेंगे? ट्रंप कैसे करेंगे ‘टैरिफ डिविडेंड’ का भुगतान?

Tariff Dividend- अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने हर अमेरिकी को 2000 डॉलर का टैरिफ डिविडेंड देने का ऐलान तो कर दिया है,

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि वे हर अमेरिकी को कम से कम 2,000 डॉलर का “टैरिफ डिविडेंड” देने जा रहे हैं. भारत के हिसाब से देखें तो यह रकम लगभग 1,74,000 रुपये (87 रुपये प्रति डॉलर के अनुसार) बैठती है. ट्रंप के इस की घोषणा के बाद बड़ा सवाल यह है कि क्या यह पैसा सचमुच लोगों को नकद दिया जाएगा या फिर यह किसी टैक्स कटौती, रियायत या छूट के रूप में मिलेगा? ट्रंप ने भी यह साफ नहीं किया कि टैरिफ डिविडेंड किस तरह से दिया जाएगा.

Truth Social पर एक पोस्‍ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, “जो लोग टैरिफ के खिलाफ हैं, वे बेवकूफ हैं! हम अब दुनिया के सबसे अमीर, सबसे सम्मानित देश हैं, लगभग शून्य मुद्रास्फीति और रिकॉर्ड स्टॉक मार्केट के साथ। 401k अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर हैं.” अमेरिकियों को टैरिफ डिविडेंड देने का वादा करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “हम ट्रिलियंस डॉलर जुटा रहे हैं और जल्द ही अपने 37 ट्रिलियन डॉलर के विशाल ऋण को चुकाना शुरू करेंगे. अमेरिका में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है, फैक्ट्रियां हर जगह बन रही हैं. कम से कम 2000 डॉलर प्रति व्यक्ति (उच्च आय वालों को छोड़कर!) सभी को दिए जाएंगे.”

ट्रंप के टैरिफ डिविडेंड की चर्चा पूरे अमेरिका में है. यह कैसे मिलेगा, इसे लेकर अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कुछ इशारा किया है. एबीसी के एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि बेसेंट ने कहा कि टैरिफ डिविडेंड पर ट्रंप से उनकी बात नहीं हुई है, लेकिन 2,000 डॉलर का डिविडेंड कई रूपों में और कई तरीकों से आ सकता है. यह उन टैक्स कटौतियों के रूप में हो सकता है जो राष्ट्रपति के एजेंडा में हैं जैसे टिप्स पर टैक्स नहीं, ओवरटाइम पर टैक्स नहीं, सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स नहीं और ऑटो लोन पर कटौती की सुविधा. मतलब साफ है कि डिविडेंड एक सीधी चेक पेमेंट की तरह नहीं भी हो सकता, बल्कि टैक्स में बड़ी कटौतियों के रूप में भी सामने आ सकता है.
Back to top button