Breaking Newsहमारा गाजियाबाद
नये कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे: रालोद

आप अभीतक
गाजियाबाद। नये कृषि कानूनों के खिलाफ धरनारत किसानों के समर्थन में राष्टÑीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से राष्टÑपति को एक ज्ञापन भेजा। रालोद कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर आये दबाब को संभालने में खेती और किसानों की बडी भूमिका रही है। इसके बावजूद नये कृषि कानून लाकर सरकार किसानों की कमर तोडने का इरादा कर रही है। नये कृषि कानूनों से किसानों की स्थिति दयनीय हो जायेगी। किसान विरोध कानूनों के कारण मंडी समितियां खत्म हो जायेगी और किसानों को अपनी उपज पूंजीपतियों को बेचनी पड़ी। विवादों का निस्तारण किसान सिविल कोर्ट में भी नहीं करा सकेगा। कॉरपोरेट जगत को भंडारण की छूट होगी जिससे जमा खोरी बढेगी। राष्टÑपति से नये कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग की गई है।
प्रदर्शनकारियों में रविन्द्र चौहान, चौ. तेजपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू, चौ. राजवीर सिंह, सरताज चौधरी, भूपेंद्र बॉबी, सतेंद्र तोमर, चौ. मनवीर सिंह, अजय चौधरी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।