Breaking Newsउत्तर प्रदेश
चंद्रशेखर पहुंचे यूपी गेट, किसानों को दिया समर्थन
सरकार किसानों के साथ कर रही है भारी अन्याय: चंद्रशेखर

आप अभीतक
गाजियाबाद। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आज यूपी गेट पर पहुंचकर कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
समर्थकों की भारी भीड़ के साथ यूपी गेट पर पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए काफी अहितकर साबित होगे। कृषि कानून पंूजीपतियों के हित में किसानों को भारी परेशानी पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ है और हर कदम पर किसानों का साथ देंगी। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन देश के संविधान के अनुरूप हर नागरिक को उसका अधिकार देने की पहल करता रहा है। अन्नदाता किसानों को संविधान ने अनेक अधिकार दिये है जिनमें उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए एमएसपी भी है। नये कृषि कानूनों से एमएसपी का अधिकार खत्म हो जायेगा जो किसानों के लिए घातक होगा। इस अवसर पर चंद्रशेखर के साथ पार्टी की राष्टÑीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रविन्द्र भाटी, सत्यपाल चौधरी, निजाम चौधरी आदि प्रमुख लोग भी मौजूद थे।