Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार इनोवा कार रोडवेज बस में जा घुसी, 4 की मौत

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से दो किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार इनोवा कार पीछे से रोडवेज बस में जा घुसी। हादसे में इनोवा सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी युवक आगरा से शादी समारोह से वापस नोएडा लौट रहे थे।
बीटा दो कोतवाली पुलिस ने बताया कि इनोवा सवार पांच दोस्त शादी समारोह में गए थे देर रात वह वहां से वापस लौट रहे थे तभी यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार में उनकी कार पीछे से रोडवेज बस में जा घुसी।
हादसे में आशीष चौहान, आलोक गुप्ता, मणिकंदन माइकन व फिरोज की मौके पर मौत हो गई। वही उनका साथ ही 22 वर्षीय प्रिंस पाल हादसे में घायल हो गया जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने बताया कि आशीष गाजियाबाद आलोक हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले थे वही मणिकंदन मूल रूप से महाराष्ट्र के थे जबकि फिरोज आगरा के रहने वाले थे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि तेज रफ्तार में चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि कटर की मदद से इनोवा के एक हिस्से को काट कर शव को बाहर निकाला गया।