Breaking NewsDelhiराष्ट्रीय
दिल्ली में बूंदाबांदी से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिलेगी राहत
दिल्ली में बूंदाबांदी से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिलेगी राहत

इमरान खान
हल्की बूंदाबांदी और हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। खासतौर पर प्रदूषण के चलते वातावरण में बन रही घुटन कम होने की उम्मीद है। बुधवार दिन में भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे। दिन के कुछ हिस्सों में बादल कम हुए तो थोड़ी धूप निकली। लेकिन, ज्यादातर समय बादलों की मौजूदगी बनी रही। इस बीच मौसम विभाग के लोधी रोड और रिज स्थित केन्द्रों ने हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की है। हालांकि, यह बूंदाबांदी बेहद कम रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार की रात और गुरुवार की रात को भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इससे मौसम में बनी घुटन कम होगी। जबकि, न्यूनतम तापमान में भी थोड़ा इजाफा होगा।