Breaking Newsहमारा गाजियाबाद
सुरक्षा व्यवस्था व मास्क की जांच के लिए एसएसपी खुद निकले सड़कों पर

आप अभीतक
गाजियाबाद। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं मास्क की जांच के लिए एसएसपी फिर सड़कों पर निकले। एसएसपी ने बैंक, प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गो एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग, सुरक्षा व पुलिस प्रबंध का जायजा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, मुख्य बाजारों, चौराहों, सर्राफा बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं संविदनशील स्थानों के आस पास पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग एवं मास्क की जांच का जायजा लिया।
चेकिंग के दौरान विशेषकर बैंकों में हूटर, सायरन, अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड एवं अन्य सुरक्षा संबंधि संसाधनों का निरीक्षण किया। साथ ही बैंक में मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंध की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी साथ रहे।
एसएसपी श्री नैथानी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये मास्क लगाने के मामले में सख्ती के साथ जांच करने के आदेश दिये है। उन्होंने कुछ प्रमुख चौराहों पर घूम कर यह देखा कि पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है अथवा नहीं जो बिना मास्क के सड़कों पर निकल रहे है। एसएसपी ने अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि वे खुद भी मास्क लगाकर रखे और बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई न दे। यदि कोई पुलिस कर्मी बिना मास्क के दिखाई देगा तो उसके खिलाफ भी कठोर कदम उठाये जायेगे। कोरोना संक्रमण से हम सब मिलकर ही सब मिलकर ही कदम उठायेगे तभी हम खुद व समाज को सुरक्षित रख सकेगे।