
त्योहार और दिवस
जागतिक इंटरनेट दिवस
जन्मदिन
1985 – विजेंद्र सिंह (मुक्केबाजी में भारत को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले बॉक्सर)
पुण्यतिथि
1959 – सैयद मोहम्मद अहमद काजमी (पहली लोक सभा के सदस्य)
1988 – कमलादेवी चट्टोपाध्याय (समाजसुधारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारतीय हस्तकला के क्षेत्र में नवजागरण लाने वाली गांधीवादी महिला )
राष्ट्रीय घटनाएं
पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना 1920 में की।
उड़ीसा में 1999 को विध्वंसकारी समुद्री तुफान आया।
दिल्ली में दीपावली के दो दिन पहले व्यस्त इलाकों में 2005 को आए सिलसिलेवार बम धमाकों में 62 लोगों की मौत।