Breaking Newsराष्ट्रीय
आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने मान्यवर काशीराम जी के परिनिर्माण दिवस पर किया याद
मान्यवर काशीराम बहुजन नायक है फरियाब खान

फर्रुखाबाद। आज मान्यवर काशीराम जी की इस्मृतिदिवास पर फतेहगढ़ स्थित आर डी पब्लिक स्कूल में आनंद सिंह कठेरिया के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
जिसमे निम्न लोगो ने मान्यवर साहब को याद किया व उनके द्वारा मानव समाज के लिए किये गए कार्यो पर चर्चा की।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि अखिल भारती शाक्य महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य रहे उन्होंने कहाँ दान अनुदान मतदान समाज को मान्यवर काशीराम जी के दिशा निर्देशों के अनुसार से ही समाज का भला हो सकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आज़ाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष फरियाब खान व कुलदीप कठेरिया जी ने किया अध्यक्षता भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष आसुतोष कठेरिया रहे
फरियाब खान ने कहाँ आज काशीराम के बहुजन हिताय बहुजन सुखाय मिशन को आज चंद्रशेखर आज़ाद अमली जामा पहनाने का काम कर रहे है।
इस मौके पर शैज़ान मंसूरी,नूर अहमद,अनिल गौतम,अभिषेक गौतम,करन शाक्य आदि आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा 2 दर्जन लोग मौजूद रहे।