Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गाजियाबाद : नौवीं, 11वीं के रजिस्ट्रेशन व दसवीं, 12वीं की परीक्षा फीस जमा कराने के निर्देश जारी करने की मांग
गाजियाबाद : नौवीं, 11वीं के रजिस्ट्रेशन व दसवीं, 12वीं की परीक्षा फीस जमा कराने के निर्देश जारी करने की मांग

गाजियाबाद। ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने सीबीएसई बोर्ड की नवमी, 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन और दसवीं व 12वीं की परीक्षा फीस जमा कराने के निर्देश जारी करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। इस कारण कई अभिभावक अप्रैल महा से स्कूल की फीस जमा नहीं करा पाए हैं। दूसरी तरफ 9वीं व 11वीं की रजिस्ट्रेशन फीस और 10वीं व 12वीं की परीक्षा फीस जमा कराने की तिथि 15 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। स्कूल प्रबंधन अब पेरेंट्स पर पूरी फीस जमा कराने के बाद ही सीबीएसई बोर्ड फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इस स्थिति में अभिभावकों के सामने काफी परेशानी खड़ी हो गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जनपद के सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाए कि जिन बच्चों की फीस जमा नहीं हो सकी है उनसे बोर्ड फॉर्म के लिए निर्धारित फीस लेकर परीक्षा फार्म भरवाया जाए ताकि बच्चे की बोर्ड परीक्षा बाधित न हो। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी जैन, महासचिव सचिन सोनी के अलावा हिमांशु खन्ना, निशांत त्यागी, सुनील कुमार व राहुल जैन आदि शामिल थे।