Breaking Newsराष्ट्रीय
अल्पसंख्यक आबादी वाली विद्यालयों में उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए मुस्लिम महासभा ने CBEO शिव को दिया ज्ञापन
अल्पसंख्यक आबादी वाली विद्यालयों में उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए मुस्लिम महासभा ने CBEO शिव को दिया ज्ञापन

बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र की अल्पसंख्यक आबादी वाली विद्यालयों में उर्दू विषय शुरू करवाने के लिए मुस्लिम महासभा शिव ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा को ज्ञापन दिया। मुस्लिम महासभा ब्लॉक शिव के मीडिया प्रभारी साईदाद मेहर ने बताया कि मुस्लिम महासभा बाड़मेर जिला अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मेहर के नेतृत्व में सीबीईओं शिव से मिलकर समस्या से अवगत करवाया ।
सीबीईओं शिव ने ज्ञापन पर मुस्लिम महासभा के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए बताया कि उपरोक्त विषय के संबंध में पीईईओं वार अल्पसंख्यक बच्चों के नामांकन का ब्यौरा मांगकर उसके बाद तृतीय भाषा उर्दू के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर मुस्लिम महासभा शिव ब्लॉक अध्यक्ष बसाया खान भैय्या, सरीफखान, हनीफ खान आदि साथ थे ।