Breaking Newsराष्ट्रीय
गाजियाबाद : कैला भट्टा के खूनी नाले का शिकार होने से बाल-बाल बचा मासूम बच्चा
गाजियाबाद : कैला भट्टा के खूनी नाले का शिकार होने से बाल-बाल बचा मासूम बच्चा

गाजियाबाद। कैला भट्टा वार्ड 93 से होकर गुजरने वाले खूनी नाले का शिकार होने से कल एक मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया।
गौरतलब है कि कैला भट्टा वार्ड 93 से होकर एक नाला निकलता है जिससे क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी होती है। इस नाले में गिर कर अब तक 3 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। क्षेत्रीय लोग लगातार इस बात की शिकायत नगर निगम व अन्य अधिकारियों से करते रहे हैं कि इस नाले के दोनों तरफ दीवार बना दी जाए ताकि इसमें मासूम बच्चे गिरकर मौत का शिकार न हो सके। इसके बावजूद आज तक इस मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। क्षेत्रीय पार्षद सिमरन मलिक के पति आरिफ मलिक का कहना है कि इस मुस्लिम बहुल इलाके पर अधिकारी ठीक से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कल भी साजिद खान का पुत्र आलम नाले में गिर गया। संयोगवश आलम को नाले में गिरते हुए लोगों ने देख लिया और आनन-फानन में उसे बचा लिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।