Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गाजियाबाद : महेंद्र सिंह तंवर ने संभाला नगर आयुक्त का कार्यभार
गाजियाबाद : महेंद्र सिंह तंवर ने संभाला नगर आयुक्त का कार्यभार

गाजियाबाद। आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने नगर निगम मुख्यालय में आज नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया।
कार्यभार संभालने के बाद श्री तंवर ने आप अभी तक के साथ बातचीत में कहा कि पहले गाजियाबाद की समस्याओं के साथ आधार मजबूत करने के बाद आगे काम शुरू किया जाएगा। सबसे पहले गाजियाबाद की मूलभूत समस्याओं पर गंभीरता के साथ विचार विमर्श कर उनके समाधान की पहल की जाएगी। इसके बाद गाजियाबाद की आबादी के अनुरूप कुछ नया और रचनात्मक काम करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गाजियाबाद महानगर को स्वच्छ बनाना है जिसके लिए वह इस तरह काम करेंगे जैसे कोई अभिभावक अपने बच्चों को बनाने और संवारने का काम करता है।
हरियाणा राज्य के रोहतक जनपद के गांव कहानौर में जन्मे महेंद्र सिंह तंवर ने कक्षा 8 से 12वीं तक की शिक्षा भिवानी तक प्राप्त करने के बाद टैक्सटाइल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। इसके बाद वे 2009 से 2011 तक बिरला संस्थान में रहे और अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। यहां से वह रक्षा मंत्रालय में चली गई जहां ढाई साल नौकरी की। इनके पिता सेना में थे जिनके चलते खुद इनमें भी अनुशासन का महत्व है। वर्ष 2014 में श्री तंवर ने आईएएस की परीक्षा दी जिसमें वे सफल रहे। 2015 में आईएएस के रूप में प्रशिक्षित होने के बाद पहली नियुक्ति बहराइच में हुई। इसके बाद 17 सितंबर से 15 फरवरी तक एटा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में रहे। से सीडीओ के पद पर डेढ़ साल तक रहे जहां से अब गाजियाबाद के नगर आयुक्त का कार्यभार संभाला है।