Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
U.P : प्रदेश सरकार के एक और मंत्री आए कोरोना संक्रमण की चपेट में
राज्यमंत्री अतुल गर्ग हुए कोरोना पॉजिटिव

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के दो मंत्री कमला रानी और चेतन चौहान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। इन दोनों के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और सदर विधायक अतुल गर्ग भी कोणों संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सोमवार को अचानक ही उनकी तबीयत खराब हुई थी जिसके चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई जिसमें वह संक्रामक पाए गए। कोरोना संक्रामक पाए जाने पर मंत्री अतुल गर्ग को उनके कवि नगर निवास पर ही होम आइसोलेट कर दिया गया है। सावधानी के तौर पर उनके परिवार के और नजदीकी लोगों की भी आज कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।