Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गाजियाबाद : प्रेस परिषद के सदस्य ने पत्रकारों की सुरक्षा पर जताई चिंता
समाचार पत्रों की दोहरी नीति पर सरकार को घेरा

गाजियाबाद। भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने आज मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से बात करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा पर चिंता जताई । उन्होंने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5000000 रुपए देने की मांग की। इसके अलावा श्री नवरत्न ने समाचार पत्रों के प्रकाशन को लेकर सरकार द्वारा अपनाई जा रही दोहरी नीति पर सरकार को भेजते हुए लघु व मध्यम समाचार पत्रों को राहत देने की मांग की। अशोक नवरत्न ने कहा कि सरकार द्वारा समाचार पत्रों के लिए एक प्रस्तावित अधिनियम ला जा रहा है जो लघु व मध्यम समाचार पत्रों का गला घोट देगा। उन्होंने भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष को लिखें पत्र में प्रस्तावित आरपीपी बिल पर अपनी आपत्ति और सुझाव दर्ज कराए हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि देश के तमाम बड़े समाचार पत्र समूह पीआरबी एक्ट का खुले तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन सरकारी मशीनरी उन पर कोई भी रोक लगाने में नाकाम रही है या उन्हें जानबूझकर छूट दी जा रही है। पत्र में उन्होंने प्रस्तावित बिल की कई धाराओं का खुला विरोध करते हुए अपने सुझाव भी प्रेस परिषद को दिए हैं। इस अवसर पर प्रेस परिषद के अन्य सदस्य संजय शर्मा भी मौजूद रहे। साथ ही स्थानीय पत्रकारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।