Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
गाज़ियाबाद : तीन चौकी प्रभारी किए गए लाइन हाजिर
गाज़ियाबाद : तीन चौकी प्रभारी किए गए लाइन हाजिर

गाज़ियाबाद ।कामना में लापरवाही बरतने वाले तीन चौकी प्रभारियों को एस एस पी कलानिधि नैथानी ने लाइन हाजिर कर दिया है।लाइन हाजिर किए गए चौकी प्रभारियों में लोनी थाने की चिरोड़ी चौकी का प्रभारी इमरान अली सिहानी गेट थाने की मोरटा चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह और कविनगर की शास्त्रीनगर चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह शामिल हैं ।चिरोड़ी में हलवाई की हत्या मोरटा चौकी क्षेत्र से विक्रम त्यागी की गुमशुदगी और शास्त्रीनगर में एक दर्जन चोरी की वारदात हुई हैं ।