Breaking Newsराष्ट्रीय
गाँव ढाडोली कला मे जिला उपाध्यक्ष जावेद अकमल की मेहनत से पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से पानी के टैकरो से की जा रही है पूर्ति
गाँव ढाडोली कला मे जिला उपाध्यक्ष जावेद अकमल की मेहनत से पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से पानी के टैकरो से की जा रही है पूर्ति

गावँ ढाडोली कंला में जिला उपाध्यक्ष जावेद अकमल की मेहनत प्रयास से गाँव मै पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से टैकंरो द्वारा पानी की पूर्ति की जा रही है गाँव ढाडोली कंला गाँव मै पानी खारा होने की वजह से पानी की बडी समस्या है , तेज गर्मी के माह मे खूब पानी की पूर्ति की जाएगी ,जिससे लोगो को पानी की परेशानी ना हो ,जावेद अकमल जिला उपाध्यक्ष है जो समय समय पर जब उसकी जरूरत पडी जब जब अपने गाँव की सेवा के लिए हाजिर रहे ,समस्या केसी भी हो बिजली पानी,रासन ,पब्लिक हेल्थ विभाव का सरहानिय कार्य जिसकी तारीफ की जाए कम है , जरूरी नहीं के मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन मैं अपने गांव वासियों के साथ हूँ आपकी समस्या के साथ हूँ हमारे गांव में पानी की किल्लत बहुत ज्यादा है मैंने आज से पानी के टैंकर मंगवाने शुरू करवा दिए हैं। आपकी दुआओं से इन्शाअल्लाह आगे भी कोई समस्या रहती है तो मैं आपकी आवाज आगे तक पहुंचाने का काम करूंगा व समस्या का हल करवाने में मेरा पूरा संघर्ष रहेगा।