Breaking Newsराष्ट्रीय
राजकीय रेफरल चिकित्सालय आमेट में महिला चिकित्सक की मांग, मुस्लिम महासभा ने सौंपा ज्ञापन
राजकीय रेफरल चिकित्सालय आमेट में महिला चिकित्सक की मांग, मुस्लिम महासभा ने सौंपा ज्ञापन

आमेट – मुस्लिम महासभा राजसमन्द जिलाध्यक्ष रेहाना खान पठान द्वारा आमेट रेफरल चिकित्सालय में महिला चिकित्सक की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया कि आमेट राजकीय हॉस्पिटल में लगभग 2 वर्षो से महिला लेडी डॉक्टर की कमी है इससे हर रोज आम महिलाओ को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन जो प्रसुताओं के इमर्जेंसी कैस आते हैं उन्हें महिला लेडी डॉक्टर ना होने के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल या जिला हॉस्पिटल का रुख करना पड़ता है जो आमेट से 45 किलोमीटर दूर है।
इसलिए श्रीमान ज्ञापन के माध्यम से हम निवेदन करते हैं कि आमेट शहर और ग्रामीण लोगों की यह गम्भीर समस्या है,तथा इस गम्भीर समस्या को देखते हुए अर्जेंट लेडी डॉक्टर लगाया जाए।