Breaking Newsराष्ट्रीय
सरदारशहर: आकिब जावेद राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा में सफल हुए
सरदारशहर: आकिब जावेद राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा में सफल हुए

कल राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कस्बे के आकिब जावेद सुपुत्र हाजी युसुफ खान भी उत्तीर्ण हुए है। आकिब जाबेद अमन इंसाफ कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुस्लिम महासभा के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता अदरिश खान भादरा के भांजे है।आकिब जावेद की सफलता शेखावाटी क्षेत्र में खुशी की लहर है। आमजन के साथ मुस्लिम महासभा एवं अमन इंसाफ कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों ने भी आकिब जावेद को मुबारकबाद पेश की।
अधिवक्ता इदरिश खान ने कहा कि खिदमत से खुदा और इबादत से जन्नत मिलती है।सभी की दुआएं काम आई है। और अपील है कि सभी हजरात अल्लाह से दुआ करें कि हमारा भांजा कामयाब हो और समाजहित, देशहित में काम करें।