Breaking Newsराष्ट्रीय
बालिका संरक्षण गृह की बच्चियों के साथ अपराध करने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की मांग
बालिका संरक्षण गृह की बच्चियों के साथ अपराध करने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की मांग

गाजियाबाद संस्थापक ,महिला प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष सैली सेठी ने कहा कानपुर के एक सरकारी राजकीय बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। प्राप्त जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम जब इन लड़कियों की जांच करानी शुरू की तो पता चला कि बाल संरक्षण गृह में रहने वाली 7 नाबालिग(17 साल से छोटी ) लड़कियां गर्भवती हैं। एक को एचआईवी है तो एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त है।एक सप्ताह से अधिक हो गया परंतु बच्चियों के साथ अपराध करने वाले अपराधियों को कोई सख्त कदम या कोई सख्त कार्यवाही होती नहीं दिख रही | एक तो कोरोना के चलते देश बेहाल है ओर दूसरी ओर अपराधी बच्चियों पर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे | घरो ,बाल ग्रह आदि में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं तो आखिर कौन ऐसी बच्चियों का सरंक्षक बनेगा ज़िनके माता पिता नहीं ओर वे अनाथ हैँ | ऐसी घटना पूरे समाज को शर्मसार करती है जहाँ ऐसी न्नही बच्चियों के लिए आवाज उठाने वाला कोई नहीं | सरकार एवं प्रशासन से बालिका संरक्षण गृह की बच्चियों के साथ अपराध करने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की मांग अन्यथा हम इन बच्चियों के इंसाफ हेतु प्रदर्शन करेंगे |