Breaking Newsउत्तर प्रदेशहमारा गाजियाबाद
गाजियाबाद: लोहिया नगर चौकी इंचार्ज नहीं करा पा रहे हैं कोविड-19 के आदेशों का पालन।
गाजियाबाद: लोहिया नगर चौकी इंचार्ज नहीं करा पा रहे हैं कोविड-19 के आदेशों का पालन।

गाजियाबाद थाना सिहानी गेट एक चौकी के चौकी इंचार्ज नहीं करा पा रहे हैं । जिला अधिकारी और एसएसपी के आदेशों का पालन भारती कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने गाजियाबाद व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए जो गाइडलाइंस जारी की थी । उस गाइडलाइन के अनुरूप यह चौकी इंचार्ज नहीं कर पा रहे हैं पालन गाजियाबाद के लोहिया नगर मार्केट जो कि 7 दिन खुली रहती है । मोटर मकैनिक हलवाई रेस्टोरेंट पान बीड़ी सिगरेट और यहां तक की दर्जी वगैरा की दुकानें पूरी तरीके से खुलेआम खुल रही हैं । वह उसमें कोई भी दुकानदार कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन असक्षम कराने में नजर आ रहे हैं । सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजेशन और मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं रात्रि 8:00 बजे के बाद भी दुकाने साफ तौर पर खुली देखी जा सकती हैं । जिले के कप्तान ने सख्त आदेश दिए हैं कि टू व्हीलर पर सिर्फ एक ही सवारी होगी और फोर व्हीलर पर ड्राइवर समेत दो सवारी चलेंगे कमर्शियल थ्री व्हीलर जोकि बस अड्डे चौराहे से अन्य जगहों के लिए जाते हैं उन सवारी टेंपो में सवारियों को अधिक संख्या में बैठा कर थ्री व्हीलर चालक आ जा रहे हैं सिर्फ खानापूर्ति के लिए यह इन्चार्ज साहब एक दो दुकानों पर आते हैं और उन पर डंडे फटकार कर चले जाते हैं । शायद चौकी इन्चार्ज साहब को यह नहीं मालूम की शासन और जिला प्रशासन के नियमों को किस प्रकार से लागू कराया जाए ।