Breaking Newsउत्तर प्रदेशहमारा गाजियाबाद
गाजियाबाद: दूधेश्वर पीठाधीश्वर ने निर्णय किया है कि आज से मन्दिर खुलने एवं पट बन्द होने का समय बदला जा रहा है
गाजियाबाद: दूधेश्वर पीठाधीश्वर ने निर्णय किया है कि आज से मन्दिर खुलने एवं पट बन्द होने का समय बदला जा रहा है

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वार कर्फ्यू का समय है रात्री 8 बजे से प्रात:काल 6 बजे तक है ,तो इस बात ध्यान में रखते हुए श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ मठ मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद, ने निर्णय किया है कि आज से मन्दिर खुलने एवं पट बन्द होने का समय बदला जा रहा है। मन्दिर खुलने का समय प्रात:काल 6:30 बजे मध्यान्ह 1 बजे तक ।सायंकाल 4 बजे से रात्री 8 बजे तक ।सोमवार को प्रात:काल 6:30 से रात्री 8 बजे तक खुलेगा विषेश सूचना :-सभी भक्तो को सूचित किया जाता है कि मन्दिर की पूजा पाठ है रात्री काल 9 बजे पूजन प्रात:काल आरती है ये सभी कार्य मन्दिर परिसर रह रहे सन्त व आचार्य गण करेंगे ,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना है जिसमें ।.मन्दिर मास्क लगाकर ही प्रवेश करें ।सेनजटाईजर गुफा में प्रवेश करके ही जलाभिषेक करने के लिए आयेब। दो मीटर की दूरी बनाकर रखें मन्दिर परिसर में बनाये गये चिन्ह (गोले) में ही खड़े होकर आगे बढ़ना है ।साबुन से हाथ पैर धोकर आना है ।गर्भ गृह (शिवालय) में 1 भक्त के जल चढ़ाने के उपरान्त ही दूसरे भक्त प्रवेश करें ।मन्दिर में स्थापित किसी भी मुर्ति को स्पर्श ना करें ।किसी सन्त या ब्राह्मण को स्पर्श ना करें ।मन्दिर में किसी स्थान को स्पर्श नहीं करना है ।पूरे मन्दिर परिसर में मात्र 20 लोग ही रहेंगे .
सभी गाइडलाइंस को अवश्य पालन करना है । श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ ने बतया महादेव मठ मन्दिर समिति गाजियाबद ,द्वारा ये जितने भी नियम इसका अवश्य पालन करते हुये मन्दिर में आये ,श्री दूधेश्वर विकास समिति ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति , दूधेश्वर आरती संघ ,श्री दूधेश्वर महादेव भक्त मण्डल व सभी दूधेश्वर भक्त इसका अवश्य पालन करें ।