Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क में गड्डे या गड्ढों में सड़क
कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क में गड्डे या गड्ढों में सड़क

रवि चौहान जिला गाज़ियाबाद: लोनी बन्थला फ़्लाईओवर के नीचे कई गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क अभी तक नही बन पाई है सड़क में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जरा सी बरसात होने पर उन गड्ढों में पानी भर जाता है जिस कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता है यह सड़क करीब 1 दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है पिछले कई माह से सड़क पूरी तरह टूट चुकी है जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है वाहन चालक की नहीं गड्ढों के कारण पैदल चलना भी लोगों का मुश्किल हो रहा है और आए दिन बाइक सवार गड्ढों में चोटिल होते रहते हैं लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से इस सड़क की अनदेखी कर रहा है क्षेत्रीय विधायक भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बरसात का मौसम अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है के जरा सी बारिश में ही सड़क पानी से लबालब हो जाती है यदि सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बरसात के मौसम में यहां की स्थिति खराब हो सकती है वार्ड नंबर 13 जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी अनिल शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है की जनता की समस्याओं को देखते हुए इस सड़क का जल्द ही निर्माण किया जाए जिससे कि लोनी क्षेत्र लोनी देहात के लोगों को राहत मिल सके उन्होंने इस बात पर भी गहरा अफसोस जताया कि मुख्य मार्ग की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है यह एक तरह से संबंधित विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है क्षेत्रीय विधायक को भी इस सड़क की ओर ध्यान देना चाहिए बंथला गांव निवासी भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रेखा चौधरी का कहना है कि सड़क में पिछले कई माह से गड्ढे हो रहे हैं पहले कुछ ही गड्ढे दिखाई देते थे लेकिन बारिश का पानी भरने से सड़क जगह-जगह से उखाड़ने लगी है सड़क से गुजरने से बाइक सवारों के अलावा महिला और बच्चों और बुजुर्गों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है