Breaking Newsराष्ट्रीय
पानी सप्लाई से परेशान मोहले वासियो ने जलदाय विभाग का घेराव किया
पानी सप्लाई से परेशान मोहले वासियो ने जलदाय विभाग का घेराव किया

लाडनूँ: पानी सप्लाई को लेकर जावा बास मोहले के वार्ड 11 के लोगो ने सहायक अभ्यन्ता नोरतनमल रेगर के नाम ज्ञापन देकर पानी सप्लाई सुचारू रूप से देने की मांग की इस्लाम अल्लाहनुर सिलावट ने बताया हमारी वार्ड 11 में पिछले कई महीनों से पानी सप्लाई टाइम पर नही आने से मोहले वासी परेशान है मोहले वासियो का कहना है पानी की लाइन पुरानी होने के कारण लाइन में जगह जगह चोक भी हो गए है जिसके कारण लाइन भी चेंज करने की मांग भी की गई
ज्ञापन देने वालो में इरफान, असलम, अमन, मोसिन, अल्ताफ, मजीद, सदाम, आदिल आदि मोहले वासी मौजूद रहे