Breaking Newsराष्ट्रीय
मुस्लिम महासभा राजसमंद कार्यकारिणी का विस्तार
मुस्लिम महासभा राजसमंद कार्यकारिणी का विस्तार

मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय प्रमुख मोहतरमा फरहीन यूनुस शैख़, राष्ट्रीय प्रमुख मोहतरम ईमरान खान साहब की अनुशंसा और राष्ट्रीय सह सचिव जनाब जाफ़र खान फौजदार, मुस्लिम महासभा राजसमन्द के प्रभारी जनाब हैदर हुसैन शैख़ के आदेशानुसार राजसमन्द जिलाध्यक्ष मोहतरमा रेहाना खान पठान द्वारा राजसमन्द कार्य कारिणी का विस्तार करते हुए इलमुद्दीन खान को जिला संगठन मंत्री,कांकरोली ब्लॉक उपाध्यक्ष सलमा खान,फारुख पठान को जिला उपाध्यक्ष,फारुख शाह आमेट को जिला खेल मंत्री,मोहम्मद खलील शैख़ को कुंआरिया ब्लॉक अध्यक्ष एवम आमेट ब्लॉक अध्यक्ष ईलाही बख़्स कुरेशी को नियुक्त किया गया इस दौरान राजसमन्द की कर्मठ कार्यकर्ता मोहतरमा परवीन अख्तर खान,सैय्यद अशरफ अली पीर मोहम्मद, मेमुदा खान, शमीम खान आदि मौजूद रहे।