Breaking Newsराष्ट्रीय
पानी के लिए परेशान जसवंतगढ़ की जनता ने किया प्रदर्शन
पानी के लिए परेशान जसवंतगढ़ की जनता ने किया प्रदर्शन

जसवंतगढ़ ग्राम में पानी सप्लाई का संकट छाया हुआ है
कई बार पर्दशन के बाद भी पानी सप्लाई में कोई सुधार नही हो पाया रविवार सुबह वार्ड नम्बर 14 की महिलाओं ने जलदाय विभाग की टँकी पर धरना दे दिया
वार्ड पंच इरफान कायमखानी ने बताया पिचले तीन माह से पानी सप्लाई को लेकर मोहले वासी परेशान हैं बार बार जलदाय विभाग सहित उपखण्ड अधिकारी को लिखित में ज्ञापन देने के बाबजूद पानी सप्लाई में कोई सुधार नही हो पाया ग्राम के लगभग मोहलो में पानी सप्लाई को लेकर ग्राम वासी परेशान हैं वही वार्ड नम्बर 9 के लोगो ने भी रविवार को धरना दिया जिस पर जलदाय विभाग के एइन नवरतनमल रेगर ने समझाइस कर पानी सप्लाई सुचारू रूप से करने का आस्वासन दिया