Breaking Newsराष्ट्रीय
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख 43 हजार के पार,10 हजार के पास मौत
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख 43 हजार के पार,10 हजार के पास मौत

देश में पिछले कई दिनों से रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई है, जबकि अभी तक 9,900 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,667 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 380 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें से 1,53,178 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरे दिन 11 हजार से ज्यादा केस मिले थे।
सभी राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले महाराष्ट्र में अब तक 1,10,744 केस मिल चुके हैं, जिसमें से 50567 सक्रिय मरीज हैं। 56049 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 4128 लोगों की जान गई है।