Breaking Newsराष्ट्रीय
मेवात मे हिंदू मुस्लिम एकता को बिगाड़ने वाले लोगों पर कार्यवाई को लेकर एसडीम के मार्फत सीएम को सौंपा ज्ञापन :-जुनैद खान
मेवात मे हिंदू मुस्लिम एकता को बिगाड़ने वाले लोगों पर कार्यवाई को लेकर एसडीम के मार्फत सीएम को सौंपा ज्ञापन :-जुनैद खान

मेवात को हमेशा से हिन्दू मुस्लिम के रूप मे जाना जाता है ! यहाँ गंगा जमुना कि तहजीब देखने को हमेशा से मिली है !लेकिन आज कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा और कुछ न्यूज चैनलों द्वारा जिस तरह मेवात को बदनाम किया जा रहा है इससे बहुत दुख हुवा है, उक्त बातें शुक्रवार को हिन्दू मुस्लिम समाज के सेंकडो लोगों ने मेवात के हिन्दू मुस्लिम भाईचारा के खिलाफ षड़यंत्र रच कर उसे बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ पुन्हाना के एसडीम के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपा ! जिसमे उन्होंने मांग कि है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाई की जाय जो लोग मेवात को बदनाम करने की साजिश रच कर यहाँ का भाईचारा बिगाड़ने कि कोशिश कर रहे थे, पुन्हाना अनाज मंडी मे एकत्रित हुवे लोगों मे रमेश चंद संगेरिया, समय सिंह एडवोकेट राजेश चौहान, जुनैद खान जिलाध्यक्ष मुस्लिम महासभा, सलीम मुफ़्ती साकरस, पूनम जंगल नाथ, माया खातून, फिरदोश, सुशील, नरेश, आमिर खान सहित आदि लोगों ने कहा कि कुछ दिनों से टीवी चैनलों पर मेवात क्षेत्र मे हिन्दू और मुसलमानो के बारे मे झूंठी और बेबुनियाद कि खबर चलाने का काम कर रहे है, जिससे इनकी झूंठी और बेबुनियाद कि खबरों से पूरे देश मे हिंदू मुस्लिम कि जो एकता भाईचारा और प्रेम है उसको गहरा आघात व खतरा पहुँच रहा है और दोनों सुमदाय मे आपस मे नफ़रत बढ़ रही है और हमारा मेवात इलाके के बहुत बदनामी देश विदेशो मे हो रही है, जिससे देश मे अखंडता और भाईचारा को खतरा पैदा हो रहा है ! जुनैद खान ने कहा कि ये उपरोक्त चेन मुस्लिम समुदाय को जेहादी आतंकवादी पाकिस्तानी मौलाना शाद के गुंडों जैसे शब्दों से सम्बोधित कर रहे है ! जो बर्दास्त के काबिल नहीं है ! ज्ञापन सौंपने वाले लोगों ने मुख़्यमंत्री से मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई कि जाए ! जुनैद खान जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर झूंठी खबरों को जल्द से जल्द चलने से नहीं रोका गया तो हिन्दू मुस्लिम मे नफ़रत पैदा होने के साथ साथ काफी जानमाल का नुकसान होने का खतरा है, इस दौरान मेवात कि हिन्दू बुजुर्ग महिलाओ ने कहा कि मेवात जैसा भाईचारा कहीं भी देखने को नहीं मिलता यहाँ पर उनकी बहन बेटियां सबसे ज्यादा सुरक्षित है और पढ़ लिख कर बड़े बड़े पदों पर नौकरियां कर रही है !