Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
आगरा यूपी का पहला जिला बना जहां कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार
आगरा यूपी का पहला जिला बना जहां कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार कर गई। गुरुवार को मिले नौ नए संक्रमितों में एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। इसके साथ ही आगरा, उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां एक हजार से ज्यादा मरीज हैं। वहीं, एक बुजुर्ग सहित दो और लोगों की जान चली गई।
गुरुवार को एत्मादुद्दौला निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग और राजपुर चुंगी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। इनके साथ ही आगरा में मरने वालों की संख्या 56 हो गई है।वहीं, कोरोना के नौ नए मरीज मिलने से यह आंकड़ा 1008 तक पहुंच गया है।इन संक्रमितों में पुरानी आबादी जगनेर रोड, आंबेडकर कॉलोनी, जगजीत नगर, राजपुर चुंगी, कृष्ण देव कॉलोनी रामबाग, गांव अटूस, कौशलपुर भगवान टॉकीज, आजाद गली सदर बाजार के लोग शामिल हैं।
डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि गुरुवार को 15 और लोग स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए गए। इसके साथ अब तक 840 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 112 ही सक्रिय मरीज हैं। गुरुवार तक 15940 सैंपल लिए गए हैं।