Breaking Newsराष्ट्रीय
किसानो की लडाई में भीम आर्मी भी उतरी,रावण ने कहा किसानो की लडाई सडक पर लडूंगा
किसानो की लडाई में भीम आर्मी भी उतरी,रावण ने कहा किसानो की लडाई सडक पर लडूंगा

11 जून को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम रोकने का एलान किया हुआ है किसानों ने
गाजियाबाद – भीम आर्मी चीफ़ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण किसानो की लडाई में कूद गये हैं। वे कल 11 जून को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के प्रभावित किसानो के काम रोको आन्दोलन मे पहुंचेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसानो ने बार बार के सरकार और प्रशासन के वादे से मुकरने से दुखी होकर अनेक दलो के मुखियाओ से गुहार लगाई थी। आन्दोलन में समर्थन की चिट्ठी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण पर भी पहुंची। चन्द्रशेखर ने किसानो की बात ध्यान से सुनी और सरकार व प्रशासन द्वारा किसानो को सालों से बेह्काये जाने को सीरियस लिया। गाजियाबाद और मेरठ क्षेत्र के एस सी,एस टी और मुस्लिम समाज के लोगों ने भी रावण से गुहार लगाई कि कृषि पर आश्रित होने और चकरोड़, नाली व एल एम सी की जमीन भी एन एच ए आई द्वारा अधिग्रहीत कर लेने से वे भी अपनी रोजी रोटी खो चुके हैं,लिहाजा उनकी मदद की जाये।
रावण ने किसानो व क्षेत्र के लोगो द्वारा सडक निर्माण कार्य बन्द कराने को अपना समर्थन देते हुए आन्दोलन मे शामिल होने का आश्वासन दिया और कहा कि किसानो मजदूरों की लडाई में वे सडक पर उतरँगे। शेखर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि बिना रेट तय किये ही किसानो की जमीन छीन कर सरकार ने उस पर सडक बना डाली और रसूखदार लोगो को 22-22 हजार रुपये का प्रतिकर बांट दिया जबकि किसानो को किसी गाव मे 2600 तो किसी गाव मे 4500 रुपये मीटर का मुआवजा दिया जा रहा है। किसानो को बार बार आश्वासन देकर टरकाने की उन्होने निन्दा की।
गौरतलब है कि किसानो के इस आन्दोलन को रालोद, सपा व कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है