Breaking Newsउत्तर प्रदेशहमारा गाजियाबाद
गौड़ रेजिडेंशल सोसाइटी गोविपुरम पर लगाया फर्जी चुनाव का आरोप
गौड़ रेजिडेंशल सोसाइटी गोविपुरम पर लगाया फर्जी चुनाव का आरोप

ग़ाज़ियाबाद एक तरफ लोग कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है तो वही दूसरी ओर राजनीतिक गलयारो में नेता अपनी अपनी दुकान बचाने के लिये साम दाम दंड भेद लगाकर अपनी कुर्सी बचाने में लगे है ऐसा ही एक ताजा मामला गोविपुरम गौर रेजिडेंशल सोसाइटी का आया सोसायटी के लोगो ने संस्था पर गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का आरोप लगाया जिसको लेकर महिलाओं ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ व जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद से शिकायत की जिसमे मुकेशपाल ओर अभिषेक त्यागी पर रातो रात फर्जी चुनाव कराने के आरोप लगाये है महिलाओ ने आर डब्लू के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई है अभिषेक त्यागी से फोन पर वार्तालाप की गई अभिषेक ने बताया चुनाव नही हुआ है सिर्फ बोर्ड के पदों पर फेरबदल किया गया है