Breaking Newsहमारा गाजियाबाद
अखिल भारतवर्षीय ब्रह्माण महासभा ने तीन महीने कि फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया।
अखिल भारतवर्षीय ब्रह्माण महासभा ने तीन महीने कि फीस माफी के लिए ज्ञापन दिया।

आज पूरे देश भर में कोरोना वायरस महामारी से जहां सभी लोग परेशान हैं और रोजी रोटी के लिए परेशान हो रहे हैं वहीं प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोगों को अपनी तनख्वाह तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और अपने बच्चों के पेट भरने तक के लिए पैसों की तंगी के कारण परेशान होना पड़ रहा है वहीं शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद स्कूल संचालक अभिभावकों को फीस जमा कराने के लिए परेशान कर उनकी टेंशन और बढ़ा रहें है जिससे अभिभावक तनाव का जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं इस संदर्भ में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पजी०) संगठन सामने खुलकर इसका विरोध करने के लिए तैयार है इसी के तहत संगठन के का. प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा एवं महामंत्री पंडित नवनीत शर्मा ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय के समक्ष संबंधित पत्र लिखकर इस विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा ने कहा कि अगर स्कूल संचालकों द्वारा अपनी मनमानी तरीके से अभिभावकों को व्हाट्सएप मैसेज टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से फीस जमा करने के लिए लगातार ऐसे दवाब बनाते रहेंगें तो आम आदमी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा वही प्रदेश महामंत्री पंडित नवनीत शर्मा ने कहा अगर स्कूल संचालक तीन माह की फीस माफ करने का आदेश नहीं देते हैं तो पूरा संगठन हर जिले स्तर पर विरोध करेगा और तब तक आवाज उठाता रहेगा जब तक फीस माफ नही हो जाती और साथ-साथ सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि कानूनी तरीके से सभी स्कूल संचालको को आदेश पारित कर फीस माफी का ऐलान करें।जहाँ ज्ञापन देने में पश्चिम उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री पं पवन शर्मा, प्रदेश सचिव पं विशाल कौशिक, श्रीमती सोनिका गौड़, अजय ओझा,रोहित पंडित आदि मौजूद रहे