Breaking Newsराष्ट्रीय
रूबी अग्रवाल ने देश की बेटियो के लिए चलाया गायेगी बेटिया तो झूमेगा इंडिया
रूबी अग्रवाल ने देश की बेटियो के लिए चलाया गायेगी बेटिया तो झूमेगा इंडिया

बेटियां तो झूमेगा इंडिया मैं आ रही है बेहरतरीं से बेहतरीन। प्रस्तुति जिसमें बेटियां एक से एक अच्छा गीत गा रही है सभी के गीत बहुत अच्छे हैं अलग अलग जगह से वीडियो आ रही है दो दिन में लगभग 370 वीडियो आई हैपर उनमें से हम कुछ ही वीडियो को सिलेक्ट करके फाइनल में भेज रहे हैं जो कि हमारे एफबी पेज पर पोस्ट हो रही है उन्हीं में से हमारे तीन विजेता रहेंगे यह प्रतियोगिता 8 जून तक चलेगी और 10 जून को इसका रिजल्ट हमारे एफबी पेज बीजेपी रूबी अग्रवाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर पोस्ट होगा और
हमारी प्रथम विजेता हमारी गायिका जज रेखा राव जी के द्वारा फाइनल होगा जो कि उनके साथ वीडियो एल्बम में उस बेटी को गाने का मौका मिलेगा और द्वितीय और तृतीय को भी रेखाराम और रूबी अग्रवाल पुरस्कार देकर पुरस्कृत करेंगे और अभी 8 दिन और है अधिक से अधिक बेटियां इस में भाग लें इसमें एंट्री बिल्कुल फ्री है और देश में कहीं भी रहते हो सभी बिटिया से भाग ले सकती हैं
यह एक बहुत अच्छा मौका है बेटियो के लिए जिसमे उन्हें एक प्लेटफार्म मिलेगा आगे बढ़ने का इस प्रोग्राम को बहुत बड़ी जज रेखा जी देख रही है सभी प्रस्तुति को वो सुन रही है सभी बेटिया 8 जून तक 9958778109 पर दो मिनट की वीडियो भेजे उम्र 5 से 18 वर्ष।।