Breaking Newsराष्ट्रीय
देश में कोरोना के 8,171 मामले, 204 मरीजों की मौत
देश में कोरोना के 8,171 मामले, 204 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश में 198706 कोरोना मरीज हैं। मृतकों की संख्या 5598 हो गई है। अब तक 95527 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 97581 मरीजों का इलाज जारी है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 70013 हो गई है। इसमें से 37543 लोगों का इलाज चल रहा है तो 30108 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 2362 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 20834 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 8746 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 11565 मरीज सक्रिय हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। राजधानी दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 523 पहुंच गई है।