Breaking Newsराष्ट्रीय
राजस्थान का उदयपुर बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 22 सफाई कर्मचारियों समेत कुल 65 नए मामले सामने आए
राजस्थान का उदयपुर बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, 22 सफाई कर्मचारियों समेत कुल 65 नए मामले सामने आए

राजस्थान में जयपुर और जोधपुर के बाद अब उदयपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है। बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को ही कोरोना के 65 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उदयपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद उदयपुर के निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और जिस इलाके में पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गौरतलब है कि उदयपुर में जो 65 नए मामले सामने आए हैं, उनमें नगर निगम के 22 सफाई कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल जिला प्रशासन सभी सफाई कर्मचारियों का सैंपल जांचने की तैयारी कर रहा है। एहतियातन सभी सफाई कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी दे दी गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज कोरोना के 57 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3636 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा है। दरअसल राज्य में पहले कोरोना के केस दोगुने होने की रफ्तार 11 दिन थी, जो कि अब कुछ कम हो गई है। अभी तक जिस रफ्तार से राज्य में कोरोना का संक्रमण फैल रहा था, उसके अनुसार, 6 मई तक राजस्थान में कोरोना के 4000 केस होने चाहिए थे लेकिन अभी यह आंकड़ा 3579 तक पहुंचा है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59662 हो गई है। इनमें 39834 एक्टिव केस हैं। वहीं 17847 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक देश में कोरोना से 1981 लोगों की मौत हो चुकी है