Breaking News
Coronavirus: पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे
Coronavirus: पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच उनका यह संबोधन होगा. वह इस जानलेवा वायरस को खत्म करने की कोशिशों पर देश से चर्चा करेंगे. देश में कोरोना वायरस के अब तक 151 मामले सामने आए हैं. तीन लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’ ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे जिसमें वह कोरोना वायरस को लेकर मुद्दों और इससे निपटने को लेकर प्रयासों पर बात करेंगे.’’
एक दूसरे ट्वीट में पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें कहा गया, ‘‘भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई.’’