Breaking Newsराष्ट्रीय
मुस्लिम महासभा राहत शिविर नौवें दिन जारी, मृतक, घायल सहित पीड़ितों को नगद सहायता राशि वितरण
मुस्लिम महासभा राहत शिविर नौवें दिन जारी, मृतक, घायल सहित पीड़ितों को नगद सहायता राशि वितरण

मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान खान के नेतृत्व में दंगाग्रस्त क्षेत्र में राहत शीविर नौवें दिन भी जारी है। मुस्लिम महासभा यूपी, राजस्थान सहित करीब 40 कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए है। नौवें दिन मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय कार्यालय से चार गाड़ियां राहत सामग्री लेकर दंगाग्रस्त क्षेत्र के लिए रवाना हुई जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कल मुस्लिम महासभा टीम द्वारा दो मृतक परिवारों को 11 – 11 हजार रूपये एवं दो गंभीर रूप से घायलों को 5-5 हजार रूपये एवं छोटी छोटी मदद के रूप में करीब 20 हजार रूपये की आर्थिक मदद की गई। इसके अलावा खजुरी एक्सटेंशन इलाके में भी देर रात बीस गद्दे, चार सिलाई मशीन सहित बर्तन एवं राशन कीट वितरण किए गए। मदरसा फारूकिया एवं जामा मस्जिद में खाद्य सामग्री एवं बर्तनों के कीट, 20 कुरान शरीफ, तस्वी, 30 जहानमाज सहित 50 बच्चों के लिए कुर्ता पजामा हेतू कपडे वितरित किए गए।
मुस्लिम महासभा द्वारा राहत शिविर दसवें दिन भी जारी रहेगा। मृतक एवं गंभीर घायल परिवारों को चिन्हित कर आर्थिक मदद एवं दंगाग्रस्त क्षेत्र में खाद्य एवं बर्तन कीट, गद्दे सहित जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा। कल राहत कार्य के दौरान महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता शरीफ मोहम्मद खिलजी, यूपी प्रभारी हाजी नाजिम खान, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पप्पू खिलजी, यूपी प्रदेश अध्यक्ष अंसार अल्वी, यूपी प्रदेश सचिव असलम सैफी, हैदर खान सहित गाजियाबाद टीम उपस्थित रहीं।