Breaking Newsराष्ट्रीय
BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा
BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके तहत कपिल मिश्रा के साथ दिनभर छह जवान तैनात रहते हैं। कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिलने की रिपोर्ट से कई विपक्षी नेता भड़क गए। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दी जा रही है।’ कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप है। कपिल हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव में बीजेपी की ओर से मॉडल टाउन से उम्मीदवार थे।
इससे पहले कपिल मिश्रा ट्वीट कर चुके हैं कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने मार्च की शुरुआत में ट्वीट किया, ‘लगातार फोन पर, व्हाट्सप्प पर, ईमेल पर मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, देश से और विदेशों से सैकड़ो धमकियां लगातार दी जा रही हैं।’
इससे पहले कपिल मिश्रा को साल 2017 में वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला हुआ था।