Breaking Newsहमारा गाजियाबाद
एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन
एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन
एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सत्र 2019-20 के वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के गुणवत्ता सभागार में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अध्यक्ष डॉ एम के जैन , अतिथि डॉ यू सी शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डॉ संजय सिंह चीफ प्रॉक्टर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर एवं कॉलेज के संस्थापक गुरुपिताजी महाराज को नमन कर की गई । कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सेवा इकाई को पूरे वर्ष की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवको में अनुशासन में रहते हुए पूरे वर्ष जो मेहनत करते है आज उसी का ये फल आपको मिला है । इसके बाद सात दिवसीय वार्षिक शिविर पर आधारित एक लघु फ़िल्म दिखाई गई जिसका निर्देशन रासेयो स्वयसेवक अनिकेत कुमार एवं सनोवर खान द्वारा किय्या गया । इसके बाद सभी अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा सभी उत्कृष्ट एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये गए एवं शुभकामनाएं दी गयी । कार्यक्रम में तीनो कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी , श्रीमती आरती सिंह , डॉ गौतम बैनर्जी एवं अन्य शिक्षकों में डॉ स्नेहलता , डॉ रीमा उपाध्याय , डॉ कामना यादव , डॉ विनेश , डॉ अलका व्यास , डॉ अनिल गोविंदन , डॉ ईशा शर्मा , डॉ जमुना प्रसाद , डॉ वन्दना , डॉ आर एस यादव आदि द्वारा स्वयंसेवको सनोवर खान , ममता निषाद , अभय , विशाल , अंजलि , शोभा ,शाइना , बबीता , कैफ , अनिकेत , निशा , प्रेरणा , काजल आदि को पुरुस्कार वितरित किये एवं शुभकामनाएं दी ।