Breaking Newsराष्ट्रीय
AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीटों पर सिमटी
AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीटों पर सिमटी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में लौटे हैं और तीसरी बार होगा जब केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आप की ये जीत 2015 की जैसी ही है जब पार्टी ने विधानसभा की कुल 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है और 2015 के मुकाबले मात्र एक फीसद कम वोट मिले हैं.
नतीजों से पहले-पहले तक बहुमत हासिल करने का दावा करने वाली बीजेपी को 2015 के मुकाबले पांच सीट का फायदा जरूर हुआ है. बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है. हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए कुल सीटों में से कम से कम 10 फीसद सीट चाहिए होती है. जिससे बीजेपी दो कदम दूर रही. कांग्रेस की बात की जाए तो 2015 की तरह ही पार्टी खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. पार्टी को पांच फिसदी वोट का भी नुकसान हुआ है.
अरविंद केजरीवाल साल 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और उस चुनाव में आप ने सिर्फ 28 सीटों पर जीत हासिल की थी और उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि, उनकी यह सरकार केवल 49 दिनों तक ही चल पाई थी. 2015 में प्रचंड जीत (67 सीट) के साथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और अब एक बार फिर 62 सीट जीत कर दिल्ली की कमान संभालने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और डीएमके के एम के स्टालिन समेत अन्य नेताओं ने केजरीवाल को बधाई दी.