राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले 52 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इस प्रदर्शन को किसानों का समर्थन भी मिल गया है. पंजाब के संगरूर से आज दोपहर 12 बजे करीब 800 किसान शाहीन बाग के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि ये लोग अगले चार दिनों तक शाहीन बाग में रहेंगे.
जामिया नगर इलाके में प्रदर्शन के दौरान पिछले तीन-चार दिनों से फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. वहीं, आठ फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोट भी डाले जाएंगे. इन्हीं कारणों को देखते हुए शाहीन बाग और सरिता विहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ यहां एसएसबी और झारखंड आर्म्ड फोर्स मौजूद हैं.
शाहीन बाग प्रदर्शन में बड़ी मात्रा में महिलाएं शामिल हैं, ऐसे में महिला सुरक्षा बल भी यहां पर तैनात है. पुलिस बैरी गेटिंग के पास एक मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है. अंदर जाने वालों और अंदर से आने वालो दोनों की चेकिंग हो रही है.