Breaking Newsराष्ट्रीय
निर्भया गैंगरेप: अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
निर्भया गैंगरेप: अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
फांसी की सजा से बचने के लिए निर्भया गैंगरेप के दोषी अक्षय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। निर्भया के दोषी अक्षय ने फांसी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। दरअसल, दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन ऐसे वक्त में दायर की है, जब आज दोषी मुकेश कुमार सिंह की दया याचिका खारिज करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई पूरी कर ली और फैसला सुरक्षित रख लिया था।
दिल्ली में 2012 में हुए इस जघन्य अपराध के लिए चार मुजरिमों को अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। इन दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को खारिज कर दी थी जिसके खिलाफ इस दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। बता दें कि कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है, जिसके मुताबिक, 1 फरवरी को सुबह 6 बजे इन सबको फांसी पर लटकाया जाएगा।