Breaking Newsराष्ट्रीय
AAP के तीन रोड शो के मुकाबले भाजपा की आज छह रैलियां
AAP के तीन रोड शो के मुकाबले भाजपा की आज छह रैलियां
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सड़कों नजर आएंगे। जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नरेला, बवाना और गांधी नगर में तीन रोड शो करेंगे। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तीन चुनावी सभाएं करेंगे।
गौरतलब है कि अमित शाह ने रविवार को रोहतास नगर विधानसभा में एक सभा को संबोधित किया था। उन्होंने यहां कहा था कि देशभर में अलग-अलग सर्वे होते हैं, कोई सरकार शुद्ध पीने के पानी में नंबर एक होती है। तो कोई रोड, बिजली में नंबर एक होती है। ये सारे नंबरों में केजरीवाल सरकार का कोई नंबर नहीं आता। मगर वो झूठ बोलने में नंबर एक हैं।
शाह ने कहा था कि मोदी जी नागरिकता संसोधित कानून (सीएए) लेकर आएं, तो राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही है। दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दी। ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है।
उन्होंने कहा था कि 8 फरवरी को जब आप मतदान करें, तो ये न सोचना की आपका वोट सिर्फ भाजपा प्रत्याशी को जीताएगा। इसके साथ ही आपका वोट दिल्ली का भविष्य, दिल्ली का पानी, हवा और यहां रहने वाले गरीबों के भविष्य को संवारने का काम करेगा।