Breaking Newsहमारा गाजियाबाद
इनरव्हील क्लब द्वारा निस्वार्थ सेवा
इनरव्हील क्लब द्वारा निस्वार्थ सेवा
इनरव्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ महिलाओं की संस्था है जो आपस में मिलकर समाजिक एवं उन संस्थाओं को जो निस्वार्थ सेवा कर रही हैं सहायता करती है , इस संस्था की समीक्षा बैठक हुई जिसमें चेयरपर्सन मधु नागपाल जी ने इनरव्हील द्वारा वर्ष मे किए गए कार्यों की समीक्षा की और संस्था की प्रशंसा की इनरव्हील क्लब द्वारा ममता की छांव ट्रस्ट को एक इनवर्टर बैटरी तथा 130 बच्चों को ऊनी कपड़े प्रदान किए तथा संस्था के द्वारा रघुकुल विद्यापीठ को जो कि छपरोला में स्थित है एक वाटर कूलर दिया क्लब द्वारा आसरा बालाश्रम नेहरू नगर को स्टोरेज बेड प्रदान किया तथा कन्नौज गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल को 6 पंखे दिए गए इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा रेखा बंसल, सेक्रेटरी संगीता, श्री रंजना मोहन जी, अलका जी, वंदना, शिवानी, आशु जी, सतविंदर कौर, बीना, तूलिका, रेनू, प्रमिला, सीमा, निकुंज, मीनू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं।