Breaking Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयहमारा गाजियाबाद
कांग्रेस के बागी कपिल सिब्बल सपा में शामिल, होंगी राज्यसभा उम्मीदवार
डिंपल यादव व जावेद अली भी होंगे सपा उम्मीदवार

लखनऊ। कांग्रेस से बगावत कर देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने हाथ का दामन छोड़कर साइकिल का साथ पकड़ लिया है। इसके साथ वे सपा से राज्यसभा उम्मीदवार भी होंगे। उनके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और जावेद अली खान सपा से राज्यसभा उम्मीदवार होंगे।
कपिल सिब्बल आज सुबह लखनऊ पहुंचे जहां वे सीधे सपा मुख्यालय गए और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद वे अखिलेश यादव के साथ विधानसभा पहुंचे जहां राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हाल ही में बताओ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने आजम खां की जमानत कराई है। अखिलेश यादव से नाराज चल रहे आजम खान ने भी कल मीडिया से बातचीत में कहा था कि यदि कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजा जाता है तो उन्हें खुशी होगी। राज्यसभा में अभी सपा के 5 सदस्य हैं जिनमें से कुंवर रेवती रमण सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चॉइस ग्राम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जून को खत्म हो रहा है।